त्वरित टिप्पणी

वेलडन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट!


हैदराबाद रेप-मर्डर केस के जिन चार दरिन्दों का पुलिस ने एनकाउंटर किया, उसको अंजाम वास्तव में हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर विशेषज्ञ, आईपीएस विश्वनाथ सज्जनार ने दिया। ये वही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस कमिश्नर वीसी सजनार हैं, जिन्होंने वर्ष 2008 में तेजाब कांड के आरोपी 3 छात्रों का एनकाउंटर किया था। वेलडन सर!


गौरतलब है कि विगत 27 नवम्बर की काली रात को हैदराबाद की लेडी डॉक्टर को जिन चार वहशी दरिन्दों ने गैंगरेप कर जिन्दा जला दिया था, आज प्रातः साढ़े तीन बजे पुलिस ने उन्हें उसी जगह एनकाउंटर कर यमलोक पहुंचा दिया।


वास्तव में देखा जाए तो हैदराबाद पुलिस ने आज सुबह वह कर दिखाया, जिसकी मांग सारा देश एक स्वर में कर रहा था। आज सारा देश संतुष्ट है। हर जगह 'पुलिस जिन्दाबाद' के नारे लग रहे हैं।


दिल्ली में निर्भया की मां ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि- 'इससे बड़ा इंसाफ तो हो ही नहीं सकता।' राजनेत्री उमाभारती, मायावती, अभिनेता ऋषि कपूर, रजा मुराद एवं सलमान खान आदि ने भी तेलंगाना पुलिस की प्रशंसा करते हुए उसे शाबासी दी है। सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे यह संदेश प्रसारित हो रहा है, लोगों में एक तरह से जश्न जैसा उन्माद छा रहा है महिलाएं जगह- जगह पुलिस जवानों को मिठाइयां खिलाकर राखी बांध रही हैं। यह सब कोई करवा नहीं रहा, वरन अपने आप हो रहा है।


दरअसल, आए दिन होने वाले इन गैंगरेपों से जनता का खून खौल रहा था। न्याय प्रक्रिया की धीमी रफ्तार और उसमें लगने वाले समय से लोगों का सब्र जबाव दे गया था। लोग वास्तव में कोई ठोस कार्रवाई चाहते थे और आज जब उसको सही अंजाम दिया गया तो लोगों का प्रसन्न होना भी लाजमी था।